कोरोनावायरस से बचाव के लिए गन्ना आयुक्त ने सम्भाली कमान

लखनऊः 19 मार्च, 2020
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी एडवाइजरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने विभागीय अधिकारियों तथा सैनिटेशन टीम के साथ स्वयं अगुवाई करते हुए कल कार्यालय परिसर में अवस्थित सभागार, कार्यालय कक्ष एवं प्रसाधन कक्षों में सैनिटेशन कार्य सम्पन्न कराया।

गन्ना आयुक्त ने अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की है वह स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा सुरक्षा उपायों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यह परामर्शित किया है कि वह कार्यालय में अनावश्यक रूप से समूह में एकत्रित न हों। अधिकारी/कार्मिकों को गन्ना आयुक्त ने यह परामर्श भी दिया कि आपस में बातचीत के दौरान सुरक्षित दूरी अवश्य बनाये रखें तथा नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन एवं पानी से साथ करते रहें।

प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री संजय आर. भूसरेड्डी की अगुवाई में कार्यालय में हुये सैनिटेशन कार्य के दौरान अपर गन्ना आयुक्त(प्रषासन) श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय, वित्त नियंत्रक, श्री के.के. सिंह, अपर गन्ना आयुक्त, श्री वाई.एस. मलिक, श्री वी.के. शुक्ल, संयुक्त गन्ना आयुक्त, श्री वी.बी. सिंह, श्री विश्वेश कनौजिया, उप गन्ना आयुक्त, श्री आर.एन. यादव, जिला गन्ना अधिकारी, श्रीमती नमिता कश्यप एवं सम्भागीय विख्यापन अधिकारी श्री गौरव कुमार, श्री राघवेन्द्र पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here