अमरोहा, उत्तर प्रदेश: पेराई के लिए तैयार गन्ना फसल हाईटेंशन लाईन के तारों से निकली चिंगारी से जल कर राख हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आग से किसान की लगभग 15 बीघा फसल क्षतिग्रस्त हो गई। किसान जगतवीर सिंह के 15 वीघा खेत में गन्ने की फसल खड़ी है। किसान के अनुसार फसल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। लाइन के तार ज्यादा ढीले होने पर आपस में टकराकर निकली चिंगारी से गन्ने में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद भी फसल को जलने से नहीं बचा पाया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई थी।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.