बारिश से गन्ना फसल क्षतिग्रस्त

बीड : जिले के वडवणी तालुका में हुई बारिश से खरीफ फसलें प्रभावित हुई है। मंगलवार शाम को हुई धुआंधार बारिश ने कई हेक्टेयर गन्ना फसल को क्षति पहुंचाई। वडवणी तालुका के मामला, चिन्चोटी, सलिम्बा, देवडी, काडीवडगाव, मोरेवाड़ी और दस से बारह गांवों में भारी बारिश हुई। बारिश से नदी और नाले उफान पर है।

खेतों में पानी भरने से सोयाबीन, कपास जैसी फसलें पिली हुई है, और फसल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश से वडवणी तालुका में फसल के नुकसान जांच शुरू कर दी है।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here