शार्ट सर्किट से जल गई गन्ने की फसल; सरकार द्वारा मुआवजा देने की मांग

फैजाबाद: पहले तो गन्ना किसान बकाया भुगतान से परेशान और अब उत्तर प्रदेश के बीकापुर में दो बीघा गन्ना जलने से उन्हें और नुक्सान हुआ है। तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन में शार्ट सर्किट की वजह से गन्‍ना फसल पुरी तरह जलकर खाक हो गई है। किसान दिलीप कुमार साहू के खेत में लगा दो बीघा गन्ना सर्किट से आग की भेंट चढ़ गया। किसान को सरकार द्वारा मुआवजा देने की मांग की जा रही है, ताकि उसको और उसके परिवार को कुछ राहत मिल सके।

इलाके में शार्ट सर्किट से गन्‍ना फसल जलने की घटना पहली बार नही हुई, इससे पहले भी ऐसी वारदातें काफी बार हुई है। आग लगने के बाद फायर दस्ते व डायल 100 पुलिस भी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नुकसान का आंकलन रिपोर्ट एसडीएम बीकापुर को भेजा गया है। अब दिलीप कुमार साहू की सारी उम्मीद सरकारी की मदद पर टिकी है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here