गन्‍ना पेराई में सुस्ती, किसान परेशान

सहारनपुर: जिले के चीनी मिलों में पेराई काफी धिमी गती से शुरू है, जिससे खेत खाली होने में देरी हो रही है। खेत खाली होने में देरी का सीधा असर गेहूं बुआई पर होते साफ दिखाई दे रहा हैै। जिससे किसान काफी परेशान है, किसान मिलों को पुरी क्षमता के साथ पेराई शुरू करने की मांग उठा रहें हैै।सहारनपूर जिले की छहों चीनी मिलों की पेराई क्षमता जहां 42000 टन प्रतिदिन की है, वहीं बृहस्पतिवार को मिलों ने पेराई क्षमता का मात्र 64.33 प्रतिशत ही गन्‍ने की खरीद की है। इसके चलते एकतरफ किसानों को पर्चियां कम मिल रही हैैं और दुसरी तरफ खेत खाली कर दुसरी फसल लेना किसानों को मुश्किल हो गया है।

गन्‍ना बकाया भुगतान को लेकर किसान पहले ही काफी परेशान है, और अब पेराई में देरी से उनकी मुश्किलें और बढ गई है। अधिकांश किसान गन्ना काटकर गेहूं की बुआई करते हैं। जिला गन्ना अधिकारी ने सभी चीनी मिलों को पूरी क्षमता से पेराई करने के निर्देश दिए है। जिससे गन्ने के खेत खाली हो जाए और गेहूं की बुआई जल्द हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here