अक्टूबर में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से जिले के किसानों को मिलेगी राहत

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: जिले की मिलों की 2020 -2021 पेराई सत्र की तैयारीयां जोरो से शुरू है। अक्टूबर माह में जिले की चीनी मिलों की पेराई शुरू करने की संभावना है। इससे गन्ना किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। जिले में गन्ना रकबा बढ़ गया है, जिससे इस साल भी मिलों की पेराई पूरी क्षमता से चलेगी। अक्टूबर के अंत तक जिले की सभी चीनी मिलें शुरू होने की संभावना है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में कुछ चीनी मिल चलने की उम्मीद है। अक्टूबर में धामपुर चीनी मिल के अलावा अन्य चीनी मिल भी चल सकती हैं।

नया सीजन नजदीक है लेकिन इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की कई मिलें 2019 -2020 सीजन का पूरा बकाया भुगतान अभी तक नहीं कर पाई है। बकाया भुगतान में हो रही देरी के कारण किसानों में नाराजगी है। किसान और किसान संघठन बकाया भुगतान की मांग को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बना रहें है। जिसके चलते जिला प्रशासन और गन्ना विभाग ने चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here