गन्ना किसानों की चीनी मिल से जुड़ी 20 साल पुरानी मांग पूरी

करनाल: किसानों की करनाल चीनी सहकारी मिल की क्षमता को बढ़ाने की 20 साल पुरानी मांग को हरयाणा सरकार ने पूरा कर दिया है। क्षमता विस्तार पे तकरीबन 260 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे और इसके लिए एक साल का अवधि लग सकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण का भूमि पूजन किया।

मिल की क्षमता अब 2200 टीसीडी से बढ़कर 3500 टीसीडी हो जाएगी। इससे करनाल और घरौंडा के किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। किसानों को इससे बहुत लाभ होगा, क्यूंकि उन्हें अब बाहर गन्ना देने के लिए नहीं जाना होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की, गन्ना किसानों को हर मुसीबत से बाहर निकालने के लिए सरकार कोई कसर नही छोड़ेगा। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान को लेकर भी सरकार गंभीर है, और किसी भी चीनी मिल की बकाया भुगतान को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here