गन्ना किसान बैंकों के कर्ज तले दबा हुआ है : किसान नेता ऋषिपाल


यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

हरिद्वार, 09 अप्रैल: भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने सोमवार को मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों में कारगर कदम नहीं उठा पाई है।

चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि गन्ना किसानों पर सरकार द्वारा आंदोलन को कुचलने के लिए बर्बरता से कार्रवाई करना मोदी सरकार की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है। किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा मात्र जुमलेबाजी साबित हुई। गन्ना किसान बैंकों के कर्ज तले दबा हुआ है। चीनों मिलों पर बकाया किसानों के भुगतान को दिलाने में भी मोदी सरकार विफल साबित हुई है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड के किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर पायी है। किसान निश्चित रूप से सरकार को चुनावों में सबक सिखाएंगे। मोदी सरकार ने देश भर में किसानों का उत्पीड़न किया है। गन्ना किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं लेकिन कोई सुध नहीं ली गयी।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here