गन्ना किसान 15 नवम्बर तक हर हाल में भरें ऑनलाइन घोषणा-पत्र: गन्ना आयुक्त

प्रदेष के गन्ना किसानों की सुविधा के दृष्टिगत ई.आर.पी. की वेबसाइट- enquiry.caneup.in पर ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की अन्तिम तिथि को 15 नवम्बर, 2021 तक कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि पूर्व में कुछ गन्ना किसान आॅनलाइन घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गये। इन कृषकोें की सुविधा के दृष्टिगत ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने के लिए अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए किसान भाइयों से अपील की जाती है कि वे अपना ऑनलाइन घोषणा-पत्र बिना अन्तिम तिथि का इन्तजार किये शीघ्रातिषीघ्र भर लें। चूॅंकि अन्तिम तिथियों में अधिकाधिक किसानों द्वारा एक साथ घोषणा-पत्र भरे जाने पर वेबसाईट के सर्वर पर भी अनावष्यक भार बढ़ेगा जिससे किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

गन्ना आयुक्त ने किसानों से अपील की है कि प्रत्येक दषा में इस अन्तिम अवसर का लाभ लेते हुए आसन्न पेराई सत्र 2021-22 हेतु 15 नवम्बर, 2021 तक घोषणा-पत्र भर दें। जिससे उनके सट्टे के अनवरत संचालन में कोई कठिनाई न हो तथा समय≤ पर उनकी एस.एम.एस. पर्चिया निर्गत हो सकें। बार-बार अन्तिम तिथि को बढाये जाने के बावजूद भी जिन किसानों द्वारा घोषणा-पत्र नहीं भरा जाएगा उन गन्ना किसानों का सट्टा स्वतः ही बन्द हो जाएगा और उनको एस.एम.एस. के माध्यम से कोई भी पर्ची प्राप्त नहीं हो सकेगी, जिसके लिए किसान स्वयं जिम्मेदार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here