चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान नहीं किए जाने पर आक्रोशित किसानों ने किया जमकर हंगामा

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

मेरठ, 03 अप्रैल: मवाना शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किए जाने से आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने भाकियू के नेतृत्व में मंगलवार को जमकर हंगामा किया। किसानों ने मवाना तहसील में धरना देते हुए भुगतान की तारीख घोषित न होने तक तहसील में ही जमे रहने का ऐलान कर दिया।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के मंडल महामंत्री नरेश चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने क्षेत्र के किसानों का कई करोड़ का भुगतान मिल पर बताया है। उधर हंगामे की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मिल के सहायक प्रबंधक विजेंद्र सिंह को भी वहीं तलब कर लिया। भुगतान की बाबत पूछे जाने पर मिल अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल ने 9 दिसम्बर तक का 97 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया है। वहीं सरकार से सॉफ्ट लोन की सुविधा मिलने पर बाकी का बकाया भुगतान भी 10 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव ने किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता करते हुए जल्द भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए। जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here