गन्ना किसान पर्ची के लिए भटक रहे हैं दर-दर

कुशीनगर: कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र के गन्ना किसानों ने गन्ना माफियों के खिलाफ कमर कस ली है। गन्ना किसानों का आरोप है कि माफियाओं के कारण उन्हें परेशानियां हो रही है और उनके गन्ने खेतों में खड़े-खड़े सूख रहे हैं जबकि माफियाओं को मनमानी पर्ची दी जा रही है। गन्ना किसानों का आरोप है की गन्ने को माफियाओं को मजबूरन औने-पौने भाव में बेचना पड़ रहा है।

किसानों ने कहा कि ये माफिया उनके गन्ने को ही फर्जी पर्ची पर मिलों को बेचते हैं और पैसा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गन्ने इस कारण अभी भी खेतों में हैं। उसमें हमारी पूंजी लगी है। हम इन्हें कहां ले जाएं।

किसानों का आरोप है की रामकोला चीनी मिल में पेराई शुरू हुए तीन महीने बीत गए, लेकिन पर्ची की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। वे पर्ची के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here