गन्ना किसानों की चेतावनी: करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

शामली, 28 मार्च: किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बकाया गन्ना भुगतान तथा आवारा पशुओं से किसानों के निजात दिलाये जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नही किया जाता तो वह आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि किसानों को भुगतान न होने से किसानों की कमर टूट चुकी है। किसान कर्ज में दबा हुआ है। कर्ज न चुका पाने की स्थिति में किसान मजबूर होकर आत्मदाह करने को मजबूर है। गन्ना भुगतान न होने के कारण बिजली बिल जमा नही कर पा रहा है। वर्ष 2018-19 का गन्ना सीजन समाप्ति की ओर है और मात्र 8 दिनों का ही भुगतान हुआ है। इस दौरान उन्होंने गन्ने का भुगतान तत्काल करने तथा ब्याज दिलाने, किसानों को आवारा पशुओं से निजात तथा बढ़ी हुई बिजली दरों को कम करने की मांग की है।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here