भुगतान न होने पर गन्ना किसान करेंगे बड़ा आंदोलन

बिजनौर (उत्तर प्रदेश): चीनी मिलों द्वारा किसानों के उनके गन्ने का भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में यहां के किसानों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

यहां सिंचाई विभाग के डाक बंगले में आजाद किसान यूनियन ने इस बारे में एक बैठक की जिसमें मिलों द्वारा गन्ने भुगतान नहीं किए जाने पर रोष जताया गया तथा किसानों को भुगतान दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के बावजूद चीनी मिलें किसानों को भुगतान नहीं कर रही हैं। चीनी मिलों को अब प्रशासन का भी डर नहीं रहा। बिजनौर चीनी मिल ने फूटी कौड़ी का भी भुगतान नहीं किया है।

जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार मिलों से किसानों को भुगतान कराने में विफल साबित हुई है। इसके खिलाफ जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू करके किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। बैठक में इलाके के अनेक किसान मौजूद थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here