बंद चीनी मिल को शुरु करने की मांग को लेकर 13 फरवरी को गन्ना किसान करेंगे आंदोलन

केशवरायपाटन, राजस्थान: केशवरायपाटन के गन्ना किसान अपनी मांगों को लेकर अगले हफ्ते जयपुर में विधानसभा पर प्रदर्शन करेंगे। ये किसान यहां बंद किए गये एक चीनी मिल को फिर से शुरु करने की मांग कर रहे हैं। इनके इस लंबे समय के आंदोलन में पिछले दिनों विधायक चंद्रकांता मेघवाल उपस्थित हुईं।

बैठक में विधायक के सम्मिलित होने से किसानों का हौसला बढ़ा और वे अब 13 फरवरी को विधानसभा के सामने अपने प्रदर्शन को और जोर लगाएंगे। मेघवाल ने कहा कि किसानों के हित में सारे काम किये जाने चाहिए। चीनी मिल के चलने से किसानों की आमदनी बनी रहती है। उन्होंने कहा कि वे किसानों की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाएंगी।

उन्होंने कहा कि वे किसानों के इस सत्याग्रह-आंदोलन में हमेशा भाग लेंगी। जिले में क्षेत्रीय किसानों की आमदनी के लिए चीनी मिल का चलना जरुरी है। हाड़ौती किसान यूनियन के अधिकारी दशरथ शर्मा ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में जिले के एकमात्र चीनी मिल को चलाए रखना जरुरी है। उन्होंने कहा कि सरकार जबतक हमारी बात नहीं सुनती तब तक हम मिल को चलवाने के लिए आंदोलन करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here