इस वर्ष खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा 59 लाख हेक्टेयर से ज्यादा बढ़ा है। केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1045.18 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में इस बार 1104.54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई के साथ रिकॉर्ड प्रगति दर्ज की गई है।
अगर गन्ने की बात करे तो, पिछले साल के 51.75 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले इस बार 52.46 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की बुवाई हुई यानी बुवाई क्षेत्र में 1.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बुवाई के अंतिम आंकड़े खरीफ सीजन के लिए 1 अक्टूबर 2020 को आने की उम्मीद है।
कोरोना का असर अब तक खरीफ फसलों के अंतर्गत बुवाई क्षेत्र में बढ़ोतरी पर नहीं हुआ है। आपको बता सरकार निरंतर किसानों की प्रगति के लिए काम कर रही है और लॉकडाउन के दौरान भी यह सुनिश्चित किया की किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.