अब तक गन्ने की बुवाई लगभग 51.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई

नई दिल्ली: भारत सरकार के कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग द्वारा कोविड – 19 महामारी के दौरान किसानों और कृषि गतिविधियों की सुविधा के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं। कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के मुताबिक खरीफ फसलों के बुआई रकबे में संतोषजनक वृद्धि हुई है।

खरीफ फसलों का बुवाई रकबा – पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 774.38 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में इस वर्ष 31 जुलाई, 2020 तक खरीफ फसलों का बुवाई रकबा 882.18 लाख हेक्टेयर है, इस प्रकार देश में पिछले वर्ष की तुलना में बुवाई रकबे में 13.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। खरीफ फसलों के तहत बुवाई क्षेत्र कवरेज की प्रगति पर कोविड -19 का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है।

अगर गन्ने की बात करे तो, पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 51.20 लाख हेक्टेयर की तुलना में गन्ने की बुवाई लगभग 51.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here