मंत्री ने चीनी मिलों को गन्ना भुगतान में तेजी लाने को कहा

कोरोना संकट के बावजूद उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें लगातार चल रही है, और जिसके चलते चीनी उत्पादन भी बढ़ रहा है। लेकिन लॉकडाउन के चलते चीनी बिक्री ठप है, जिसके कारण मिलों के पास राजस्व नहीं आ रहा और मिलें गन्ना भुगतान देने में विफल हो रही है।

रविवार को थानाभवन में अपने कैंप कार्यालय पर जनपद के विभिन्न अधिकारियों की बैठक लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने गन्ना, स्वच्छ पानी आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गन्ना अधिकारी और मिलों के अधिकारी को गन्ना भुगतान में तेजी लाने को कहा।

गन्ना मंत्री ने सभी लोगों से कोरोना वायरस के चलते सतर्क रहने की अपील की। सोशल डिस्टेंसिंग, केनयार्ड में पीने के लिए स्वच्छ जल, जब तक किसान के खेत में आखिर तक गन्ना डलवाने तक मिल चालू रखने के निर्देश दिए।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

3 COMMENTS

  1. झूठ बोल रहे हो लॉक डाउन से पहले कौन सा पेमेंट्स कर रहे थे चीनी मिल नवंबर से सत्र शुरू हुआ है और केवल 15 दिन का भुगतान किया है और लॉक डाउन 22 मार्च से स्टार्ट है ।
    कुछ तो करो किसानों के लिए मंत्री जी ।

  2. सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां खीरी ने पेमेंट 29 फरवरी तक किया है उसके बाद आज 3 महीने चुके हैं अभी तक कोई पेमेंट नहीं किया

  3. Wave sugar Mill me 23 dec2019 Tak hi payment Kiya hai Kya ye jankari mantri ji ko nahi hai kaun sa raaj chal Raha hai kisan ask bhukha Mar hai sirf aapke jhute vadon ki vajah se Kya kahne is sarkar ko Jo ki Milo se payment bhi nahi karva Shakti kisan to Kal bhi lachar that sure ask bhi thanks mantri ji

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here