गन्ना विभाग की सख्ती के बाद चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान में तेजी

मेरठ : जिलें में एक चीनी मिल को छोडकर अन्य सभी पांच मिलों ने पिछले सीजन का शत प्रतिशत गन्ना बकाया भुगतान कर दिया है। गन्ना विभाग ने चीनी मिल पर भुगतान के लिए दबाव बनाया है, क्योंकि भुगतान में देरी से किसान काफी परेशान है।

गन्ना विभाग द्वारा सख्ती का असर दिखाई दे रहा है, क्यूंकि चीनी मिल गन्ना भुगतान में तेजी कर रही है। मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल ने शुक्रवार को किसानों का 21 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। बकाया भुगतान को लेकर गन्ना विभाग के साथ ही जिलाधिकारी ने भी मिल को नोटिस जारी किया था। वहीं, किसान भी मोहिउद्दीनपुर मिल गेट पर धरना दे रहे थे।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने कहा कि, मिल ने बकाया 21 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here