महाराष्ट्र में चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान में तेजी; 83 चीनी मिलों ने किया शत प्रतिशत भुगतान

महाराष्ट्र में पेराई सत्र सुचारु रूप से चल रहा है। इस सत्र में चीनी मिलें गन्ना भुगतान के मामलें में भी अच्छे से प्रदर्शन कर रही है। राज्य की चीनी मिलें कोशिश में जुटी हुई है की जल्द से जल्द शत प्रतिशत भुगतान गन्ना किसानों को किया जाए।

चीनी आयुक्तालय के आकड़ों के मुताबिक, राज्य में 83 चीनी मिलों ने 100 प्रतिशत भुगतान किया है। 47 चीनी मिलों ने 80 से 99.99 प्रतिशत के बिच में भुगतान किया है। 33 चीनी मिलों ने 60 से 79.99 प्रतिशत के बिच में भुगतान किया है। जबकि 28 चीनी मिलों ने 0 से 59.99 प्रतिशत के बिच में भुगतान किया है।

आपको बता दे, राज्य में वर्त्तमान पेराई सत्र की शुरवात 15 अक्टूबर 2021 से हुई थी।

चीनी आयुक्तालय के आकड़ों के मुताबिक, सीजन 2021-22 में 07 फरवरी, 2022 तक महाराष्ट्र में कुल मिलाकर 197 चीनी मिलों ने पेराई शुरू कर दी है। जिसमे 98 सहकारी एवं 99 निजी चीनी मिलें शामिल है, और 780.23 लाख टन गन्ने की पेराई की जा चुकी है। राज्य में अब तक 789.67 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है। राज्य में फ़िलहाल औसत चीनी रिकवरी 10.12 प्रतिशत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here