धामपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना सर्वे शुरू

धामपुर, उत्तर प्रदेश: धामपुर चीनी मिल ने अगले पेराई सीजन की तैयारी शुरू कर दी है, मिल द्वारा गठित कुल 80 टीमें 50 हजार हेक्टेयर गन्ना का सर्वे करेगी। सर्वे टीमों द्वारा अब तक 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल का सर्वे किया जा चुका है।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के अधिकारियों ने किसानों से सर्वे के दौरान खेतों पर मौजूद रहने की अपील की है। आप को बता दे की, मिल ने इस सीजन में अपने क्षेत्र के सभी गन्ने की पेराई की है, और गन्ना भुगतान में भी मिल प्रबंधन अन्य मिलों से आगे है। मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक मनोज कुमार चौहान ने कहा कि, गन्ना सर्वे कार्य तेजी से शुरू है, और इसमें किसानों की तरफ से भी काफी अच्छा सहयोग दिया जा रहा है। मिल क्षेत्र के गन्ने की फसल पैदावार काफी अच्छी दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here