चीनी मिल द्वारा आश्वासन के बाद गन्ना श्रमिकों ने किया आंदोलन स्थगित….

सोलापुर: पुरे राज्य में गन्ना श्रमिकों की मजदूरी और ठेकेदारों के कमिशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर ‘कामबंद’ आंदोलन शुरू किया गया है। मंगलवेढा तालुका में स्थित यूटोपियन चीनी मिल के श्रमिक और ठेकेदारों ने भी इस आंदोलन में हिस्सा लिया था, लेकिन जब मिल प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया की, राज्य की अन्य चीनी मिलें मजदूरी और कमीशन बढ़ोतरी में जो भी फैसला लेंगी, वहीं यूटोपियन मिल में लागु किया जायेगा। मिल प्रबंधन के इस आश्वासन के बाद श्रमिकों ने अपना आंदोलन वापस लिया।

गन्ना श्रमिकों के वेतन में वृद्धी, ट्रांसपोर्टरों के परिवहन दरों और ठेकेदारों के कमिशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर गोपीनाथ मुंढे गन्ना श्रमिक और परिवहन संघठन की और से पुरे राज्य में आंदोलन शुरू हुआ है। यूटोपियन चीनी मिल के गेट पर बापूसाहेब मेटकरी, धनाजी गडदे, नवनाथ वाघमोडे, नागेश मोटे, अनिल मदने, प्रकाश ताड़ आदि की मौजूदगी में आंदोलन शुरू किया गया था।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here