गन्ना बकाया में विफल चीनी मिलों पर स्वाभिमानी शेतकरी संघठन ने की कार्यवाही करने की मांग

नांदेड़:स्वाभिमानी शेतकरी संघठन ने प्रादेशिक चीनी सहसंचालक कार्यालय के तहत नांदेड़ डिवीजन में गन्ना बकाया भुगतान में विफल मिलों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही बकाया भुगतान व्याज सहित दिया जाए इसकी भी मांग की गई। संघठन ने जिलाधिकारी डॉ. विपिन ईटनकर को अपनी मांगो का ज्ञापन सौपा।

संघठन द्वारा कहा गया है की, 2019 – 2020 पेराई सत्र के दौरान, नांदेड़ डिवीजन एफआरपी भुगतान में देरी करनेवाली सभी चीनी मिलों पर कार्रवाई होनी चाहिए। नांदेड़ के साथ साथ परभणी, हिंगोली और लातूर की कई मिलें अभी तक भुगतान करने में नाकाम हुई है, जिससे गन्ना किसानों के आर्थिक हालात काफी खराब हुई है।

इस अवसर पर स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के जिलाध्यक्ष हनुमंत पाटिल, स्वाभिमानी पार्टी के जिलाध्यक्ष किशनराव कदम, जिलाउपाध्यक्ष शिवाजीराव वानखेड़े, तालुकाध्यक्ष मारोतराव भांगे, युवा आघाडी के बालाजी कल्याणकार आदि मौजूद थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here