स्वाभिमानी शेतकरी संघठन ने किया गन्ना बकाया भुगतान के लिए धरना आंदोलन

सोलापुर : चीनी मंडी

एफआरपी भुगतान में देरी के चलते स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवेढा तालुका के नंदूर मे स्थित फॅबटेक चीनी मिल परिसर में धरना दिया। उनके मुताबिक, मिल द्वारा 2017- 2018 सीजन का प्रति टन 100 रूपये अभी बकाया है, जिसके भुगतान कि मांग को लेकर आंदोलन किया गया। मिल प्रबंधन के बकाया भुगतान करने के वादे के बाद आंदोलन स्थगित किया गया।

फॅबटेक शुगर द्वारा 2017- 2018 सीजन में प्रति टन 2250 रूपये दर देणे कि घोषणा हुई थी, लेकिन कुछ गन्‍ना किसानों प्रति टन 300 रूपये कम दिए गए थे।उस समय स्वाभिमानी शेतकरी संघठन ने आवाज उठाई थी, तब मिल ने 300 में से 200 रूपये दिए थे।अब बचे हुए 100 रूपये को लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संघठन द्वारा धरना दिया गया था। इस आंदोलन में संघठन के जिलाध्यक्ष तानाजी बागल, राहुल घुले, विजय रणदिवे, सचिन पाटिल, श्रीमंत केदार, रणजित बागल, विजयकुमार पाटिल आदि के साथ साथ गन्‍ना किसान बढी संख्या में शामिल हुए।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here