एफआरपी बकाया मामलें में चीनी मिलों पर कार्रवाई करें: स्वाभिमानी शेतकरी संघठन की मांग

नांदेड़ : स्वाभिमानी शेतकरी संघठन ने मंगलवार को एफआरपी बकाया मामलें में नांदेड, परभणी, हिंगोली और लातूर जिले की चीनी मिलों पर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है की नांदेड में प्रादेशिक चीनी सहसंचालक कार्यालय के तहत चीनी मिलों ने गन्ना पेराई सत्र 2019 – 2020 समाप्त होने के बावजूद एफआरपी के अनुसार किसानों के खाते में गन्ने की पूरी राशि जमा नही की है।

एग्रोवन डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक संघठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश पोपले ने चेतावनी दी है की, अगले 15 दिनों के भीतर अगर बकाया भुगतान नही किया गया, तो क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हनुमंत पाटिल, किशनराव कदम, नरहरि पोपले, शिवाजीराव वानखेड़े, मारोतराव भांगे, एकनाथ कवले आदि मौजूद थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here