मुंबई: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले महीने मार्च में 84 प्रतिशत घटकर 11.012 यूनिट्स रही है जो गत साल समान अवधि में 68,727 यूनिट्स थी।
मार्च 2020 के दौरान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री मार्च 2019 के दौरान 74,679 यूनिट्स की तुलना में केवल 12,924 यूनिट्स रही। कमर्शियल वाहनों की बिक्री पिछले साल मार्च में 50,917 यूनिट्स से 90 प्रतिशत घटकर 5,336 यूनिट्स रह गई है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 68 प्रतिशत गिर कर मार्च 2020 में 1,787 यूनिट्स रहा जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी संख्या 5,619 यूनिट्स थी।
टाटा मोटर्स लिमिटेड के कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट गिरीश वाघ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020 के दौरान कमर्शियल वाहनों की कुल घरेलू बिक्री गत वर्ष 2019 से 34 प्रतिशत नीचे 3.1 लाख यूनिट रही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.