पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला

सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला हुआ और इसमे दो लोगो के मारे जाने की खबर है। हमले की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संंभाल लिया।

सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग के आस-पास का इलाका भी सील कर दिया है। आसपास की बिल्डिंगों पर स्लाइनपर्स भी तैनात किए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। घायलों को हॉस्पिटल ले जाय गया है।

पुलिस ने कहा कि चार में से तीन आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि एक इमारत के अंदर बना हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के डायरेक्टर अबीद अली हबीब ने कहा कि स्टॉक एक्सचेंज के अंदर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. आतंकी पार्किंग एरिया से घुसे थे और सभी लोगों पर फायरिंग कर रहे थे. आतंकवादियों ने रेलवे ग्राउंड पार्किंग क्षेत्र में घुसकर स्टॉक एक्सचेंज के मैदान के बाहर गोलीबारी की थी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here