सेंसेक्स में 19 महीने की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त

मुंबई, 12 अक्टूबर (PTI) कच्चे तेल में गिरावट तथा रुपये में सुधार से शुक्रवार को सेंसेक्स में 19 महीनों की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त दर्ज की गयी। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर सेंसेक्स 700 अंक से अधिक मजबूत हो गया।
दोनों प्रमुख घरेलू शेयर बाजार छह सप्ताह में पहली बार इस बार साप्ताहिक तेजी के साथ बंद हुये। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 366.59 अंक और निफ्टी 156.05 अंक मजबूत रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती में खुलने के बाद खुदरा निवेशकों के कारण लिवाली को गति मिलने से 34,808.42 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में इसकी बढ़त पर कुछ लगाम लगी पर इसके बाद भी यह 732.43 अंक यानी 2.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,733.58 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स की मार्च 2017 के बाद से सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 237.85 अंक यानी 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,472.50 अंक पर बंद हुआ।
निवेशकों ने अगस्त महीने के औद्योगिक उत्पादन तथा सितंबर की मुद्रास्फीति के आंकड़ों के जारी होने से पहले हाल ही में लगातार गिरावट में रही वाहन, रीयल्टी, धातु, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, बैंकिंग, विद्युत, आधारभूत संरचना, आईटी और पूंजीगत वस्तुएं कंपनियों में लिवाली की। इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली भी जारी रही।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here