चीनी मिलों में नए पेराई सत्र की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंची

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में नए पेराई सत्र की तैयारियां शुरू हुई है, बुलंदशहर जिले की चीनी मिलों में चार चीनी मिलों में 80 फीसदी मरम्मत का कार्य पूरा करा लिया है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अक्टूबर से नया पेराई सत्र शुरू होने की पूरी उम्मीद है। उसके पहले चीनी मिलों को तौल क्रय केंद्र आवंटित हो जाएंगे और मिलों को पेराई के लिए गन्ने का लक्ष्य भी आवंटित होने की उम्मीद है। गन्ने का सर्वे पूरा हो चुका है और 73,574 हेक्टेयर पर जिले में गन्ने का रकबा हैं। गन्ना विभाग के अनुसार दीपावली तक जिले की चारों चीनी मिलों में नया पेराई सत्र शुरू होने की उम्मीद है, अक्टूबर में एक या दो चीनी मिलें चल जाएंगी। 80 फीसदी से अधिक मरम्मत कार्य चीनी मिलों में पूरा कर लिया गया है, शेष कार्य को भी सितंबर तक पूरा करा लिया जाएगा।

व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link

3 COMMENTS

  1. मैं जिला बरेली का रहने वाला हूं मेरी शुगर मिल मीरगंज पड़ती है यहां पर गन्ने की दलाली होती है मेरे पास 500 कुंटल करना है लेकिन पर्चीयां बहुत कम लगीं है जबकि सुपरवाइजर ने औरों की खूब पर्ची लगाएंगे गन्ना ना होने की दशा में भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here