श्री लक्ष्मी नृसिंह मिल द्वारा सवा लाख चीनी बैग का उत्पादन…

परभणी: श्री लक्ष्मी नृसिंह मिल के अध्यक्ष राजेंद्र नागवडे ने कहा की, मिल ने बहुत ही कम समय में 1 लाख 25 हजार चीनी बोरियों का उत्पादन किया है, और मिल ने 24 घंटे में 3,685 टन गन्ने की पेराई के साथ अपनी क्षमता से ज्यादा गन्ना पेराई करने में भी मिल सफल हुई।

नागवडे ने कहा की, 2020 -2021 पेराई सत्र में 4 लाख 50 हजार टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। 2000 रुपयें प्रति टन की पहली किश्त किसानों के बैंक खातों में जमा की गई है। उन्होनें कहा की, मिल ने इथेनोल परियोजना का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। इस अवसर पर निदेशक संजय धनकवडे, प्रमोद जाधव, मुख्य प्रबंधक सुशिल पाटिल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here