उत्तर प्रदेश में गन्ने की खेती में बढ रहा ड्रोन का इस्तेमाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गन्ने के खेती में ड्रोन जैसे आधुनिक तकनीक इस्तेमाल लगातार बढ रहा है। डीएसएम चीनी मिल असमोली द्वारा किसानों के खेत में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव की शुरुआत की गई है। जिला गन्ना अधिकारी कुलदीप सिंह ने ड्रोन को ऑपरेट करके प्रारंभ किया।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला गन्ना अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि ड्रोन 10 से 12 लीटर पानी को एक बार में ले जा सकता है, और एक बार चार्ज होने के बाद 3 एकड़ क्षेत्रफल में छिड़काव कर सकता है। लेबर की समस्या को देखते हुए ड्रोन किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। चोटी भेदक कीट का प्रकोप रोकने के लिए ड्रोन से स्प्रे कार्य कराया जा रहा है। डीएसएम चीनी मिल की तरह प्रदेश की अन्य कई मिलें ड्रोन का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here