बस्ती: गोविंदनगर चीनी मिल में चोरी की वारदात सामने आई है। बंद पड़ी इस मिल से 12 वोल्ट की लगभग 32 बैटरी चोरी हो गईं। आपको बता दे की, श्रमिकों का बकाया वेतन भुगतान, मिल चलाने की मांग, किसानों का बकाया भुगतान की मांग को लेकर लंबे समय से मिल में श्रमिकों का आंदोलन शुरू है।
जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक,, आंदोलनकारियों को चोरी की सूचना मिलने के बाद उन्होंने एसडीएम को फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम शैलेश दुबे द्वारा पूछताछ की तो पता चला कि कुल 32 बैटरी गायब है। मामले की जांच चल रही है।