उत्तर प्रदेश में गन्ना फसल की 3डी-मैपिंग होगी

फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश में गन्ना फसल की 3डी-मैपिंग होगी। इस 3डी-मैपिंग के जरिये गन्ने की मिठास का भी पता चलेगा। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो बताएगा कि किस तरह की भूमि पर गन्ने की मिठास बढे़गी। छात्रों की टीम ने इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की ओर से प्रोजेक्ट चयनित हो गया है।

सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन ड्रोन टेक्नोलॉजी (सीएइडीटी) के कोऑर्डिनेटर एंड कन्वीनर डॉ. नवेद रिजवी के मार्गदर्शन में छात्र मणिकांत पांडे (सॉफ्टवेयर), सौरभ सैनी (हार्डवेयर), सुविज्ञ पांडे (बैटरी सिस्टम) की टीम ने एक प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसमें लगने वाले मल्टी स्पेक्ट्रल कैमरे और हाइपर स्पेक्ट्रल कैमरे की मदद से गन्ने की फसल की ड्रोन मैपिंग करेगा। ड्रोन में मौजूद हाइपर या मल्टी स्पैक्ट्रल कैमरे से सीधे डाटा सेंटर पर रियल टाइम डाटा ट्रांसफर होता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here