आमतौर पर गन्ना 12 से 13 फिट होने के बाद हवा के कारण टूट जाता है, लेकिन पुणे जिले के किसान राजेंद्र यादव ने तकरीबन 40 फीट लंबे गन्ने की फसल ली है।
पुणेः चीनी मंडी
बारामती के कृषि प्रदर्शन में 40 फीट का गन्ना सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है । यह उंचा गन्ना देखने के लिए यहाँ लोगो का तांता लगा हुआ है । पुणे (हडपसर) के किसान राजेंद्र यादव ने घर के सामने गन्ने उगाया था। दो साल से यह गन्ना लगातार बढ़ रहा है, आमतौर पर गन्ना 14 से 15 फिट तक बढ़ता है, लेकिन राजेंद्र यादव का यह गन्ना अब तक 40 फिट तक बढ़ा है । आमतौर पर गन्ना 12 से 13 फिट होने के बाद हवा के कारण टूट जाता है, लेकिन अगर बैरीगेटींग अच्छी की जाए तो गन्ना बढ़ते जाएगा यह राजेंद्र यादव ने कर के दिखाया है ।
राजेंद्र यादव कहते हैं कि, हमने आंगन में गन्ना लगाया था, कुछ दिनों बाद देखा तो पता चला कि सात-आठ फीट का होने के बाद वह मुड़ने लगा है । उसके हमने उसकी बैरीकेटींग की और गन्ने को सीधा किया, उसके बाद यह गन्ना लगातार बढ़ते जा रहा ह । हमने कभी यह नहीं सोचा था की वह 40 फिट तक बढेगा, यह शायद और भी बढ़ सकता है ।
डाउनलोड करे चिनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp