बदायूं : यदु शुगर मिल में चोरी की वारदात सामने आई है। सुरक्षा गार्डों ने तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया है। कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। तीनों चोर नाबालिग बताए जा रहे हैं।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल के सहायक प्रबंधक अनिल कुमार यादव ने बताया कि, यदु शुगर मिल में चार चोर दीवार फांदकर घुसे और उन्होंने लोहे के पाइप चोरी कर लिए। सुरक्षा गार्ड अवधेश कुमार, शिवम कुमार व अन्य सुरक्षा गार्ड ने तीन चोरों पकड़ लिया जबकि, एक चोर भाग गया। सभी संदिग्धों को बिसौली कोतवाली ले गए। कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों चोरों को छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक तीनों लड़के नाबालिग हैं।