गोंडा: बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की प्रमोटर अवंतिका सरावगी ने कहा कि, किसानों को समय पर गन्ना मूल्य भुगतान हमारी प्राथमिकता है, और बलरामपुर मिल गन्ना किसानों के सहयोग के लिए सदैव तैयार है। मनकापुर चीनी मिल द्वारा आयोजित ‘कृषक गोष्ठी’ के दौरान सरावगी बोल रही थी। उन्होंने कहा कि, किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में कभी भी देर नहीं होगी। मनकापुर विकास खण्ड के ग्राम अम्बरपुर में लगभग 500 कृषकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ट्रेंच विधि एवं रिंग पिट विधि द्वारा गन्ने की बुवाई का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा की, किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में भी चीनी मिल ग्रुप हमेशा आगे रहता है। उन्होंने कहा कि, वैज्ञानिक विधि से को. 15023, को.0118 तथा कोलख 14201 किस्म के गन्ने की अधिक बुवाई करें। इस अवसर पर महाप्रबंधक (गन्ना) उमेश सिंह बिसेन ने कृषकों को अधिक उन्नत किस्म के गन्ने की बुवाई की सलाह दी। उन्होंने कहा कि, गन्ना किसानों का सभी गन्ना चीनी मिल खरीदेगी। मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल ने कहा कि, इस बार यार्ड में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों से जाम नहीं लगने पायेगा। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक (गन्ना) एसबी सिंह तथा सहायक महाप्रबंधक (गन्ना विकास) अनिल सिंह राठौर आदि चीनी मिल के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ गन्ना किसान उपस्थित थे।