मंसूरपुर मिल परिक्षेत्र में गन्ने पर टॉप बोरर कीट का प्रकोप

मुजफ्फरनगर : टॉप बोरर कीट के प्रकोप से गन्ना किसानों की मुसीबते बढ़ गई है। मंसूरपुर चीनी मिल परिक्षेत्र में गन्ने की फसल में टॉप बोरर और मिलीबग कीटों के प्रकोप के चलते कोयंबटूर गन्ना संस्थान के पूर्व निदेशक डॉक्टर बक्शी राम ने फसल का निरीक्षण कर किसानों को कीट से बचाव की जानकारी दी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित ने कहा कि पोखा बोइंग किट से भी कई जगह गन्ने की फसल प्रभावित हुई है।डॉक्टर बक्शी राम ने दुधाहेड़ी, काकड़ा, शेरनगर, सोंहजनी तगान में किसानों के साथ गोष्ठी कर इन रोगों से बचाव की किसानों को जानकारी दी। उन्होंने किसानों को रोगों से सुरक्षित गन्ने की प्रजाति 0118 को प्राथमिकता देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here