सोलापुर, महाराष्ट्र: 2020 -2021 पेराई सत्र की तैयारियां अब जोरों से चल रही है। अब गन्ने की ढुलाई करनेवाले ट्रैक्टरों के मरम्मत का काम तेज हो गया है। पिछलें साल के सूखे के कारण, सोलापुर जिलें में गन्ने की उपलब्धता कम थी। नतीजन पेराई में काफी कम चीनी मिलों ने हिस्सा लिया। हालांकि, इस सीजन में प्रचुर मात्रा में गन्ना उपलब्ध है। पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा चीनी मिलें पेराई में हिस्सा ले सकती है। चीनी मिलें अभी से पेराई की तैयारीयों में जुट गई है। मिलों को गन्ना मुख्य रूप से ट्रैक्टर ट्रेलरों से ले लाया जाता है। कुछ ट्रैक्टर मालिक नये ट्रेलर बनाना पसंद कर रहें है, तो कुछ पुराने ट्रेलरों के मरम्मत में व्यस्त है।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
My bsc ag
My bsc ag job ho to bat a na 6393374866