ट्रक ओवरलोडिंग करना पड़ा भारी; कटा 1.41 लाख रुपये का चालान

नई दिल्ली: नयी ट्रैफिक कानून आने के बाद से उल्लंघन करने वालो पर भारी चालान काटा जा रहा है। हालही में उल्लंघन करने के आरोप में ट्रक मालिक पर लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया। राजस्थान के एक ट्रक मालिक को जिला न्यायालय, रोहिणी द्वारा ओवरलोड ट्रक के लिए 1.4 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

5 सितंबर को, ओवरलोड ट्रक दिल्ली के रोड पर चल रहा था जिसके बाद उसपर उल्लंघन का आरोप लगाया। खबरों के मुताबिक, राजस्थान के रजिस्ट्रेशन नंबर वाला यह ट्रक पिछले हफ्ते हरियाणा के रास्ते दिल्ली में एंटर करते हुए पकड़ा गया था। राजस्थान के ट्रक मालिक को संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत ओवरलोडेड ट्रक के लिए 9 सितंबर को 1,41,700 रुपये का जुर्माना जारी किया गया था।

रसीद मालिक भगवान राम के नाम पर है, जिन्होंने संभवत: संशोधित MVA के तहत अब तक का सबसे ज्यादा जुर्माने का भुगतान किया है। संशोधित मोटर वाहन अधिनियम इस साल के अंत में जुलाई में पारित किया गया था और 1 सितंबर से लागू हो गया है।

जबसे देश में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम को लागू किया गया है देश भर में भारी जुर्माने के कई सारे मामले सामने आये है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here