चीनी मिलों को 10 अगस्त तक गन्ना भुगतान करने का अल्टीमेटम

मुजफ्फरनगर : लंबित गन्ना भुगतान को लेकर जिल्हा प्रशासन सख्त हो गया है, और प्रशासन ने संबंधित मिलों को 547 करोड़ रुपये भुगतान के लिए दस अगस्त तक डेडलाईन जारी कर दी है। भुगतान में नाकाम मिलों पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गये है। जिले की एकमात्र टिकौना मिल ने 100 प्रतिशत भुगतान किया है।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीएम सेल्वा कुमारी जे ने गन्ना भुगतान को लेकर चीनी मिलों के प्रबंधकों और गन्ना विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि, मिलों को दस अगस्त तक हर हाल में भुगतान करना होगा। अगले पेराई सीजन को लेकर उन्होंने कहा कि, 15 अक्तूबर तक सभी चीनी मिलें चलने के लिए तैयार होनी चाहिए।

आपको बता दे, राज्य में लंबित गन्ना भुगतान और ब्याज भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आन्दोलन शुरू किया है। गन्ना किसानों का दावा है की बकाया भुगतान के चलते उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पडा है।

चीनी मिलों का दावा है की कम बिक्री और चीनी अधिशेष के कारण वे भी आय जुटाने में असमर्थ है और इसके कारण गन्ना भुगतान नहीं कर पा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here