उत्तराखंड: चीनी मिल प्रबंधन से जल्द गन्ना भुगतान करने की मांग की गई

ऋषिकेश, उत्तराखंड: गन्ने का बकाया भुगतान को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने ज्ञापन दिया के प्रतिनिधिमंडल ने डोईवाला चीनी मिल के कार्यालय में ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया की, चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान में हो रही देरी से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चीनी मिल प्रबंधन से जल्द से जल्द  बकाया जल्द भुगतान करने की मांग की। किसानों ने कहा कि मिल प्रशासन द्वारा 20 जनवरी के बाद भुगतान नहीं किया जा रहा है।

मार्च के महीने में जहां एक और बिजली, पानी के बिल जमा करने का दबाव है, वहीं दूसरी ओर जरूरी खर्चो के अलावा होली का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में किसानों को बकाया भुगतान नहीं होने से विभिन्न आर्थिक परेशानियां किसानों के समक्ष मंडरा रही है।प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह, मंडल सचिव याकूब अली, कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा, पूरन सिंह, बलबीर सिंह, प्रेम सिंह पाल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here