बकाया गन्ना भुगतान को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में बुधवार को मलकपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को भुगतान न किये जाने के कारण तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। जिसके बाद उन्होंने नयाब तहसीलदार अतुल कुमार रघुवंशी से मिल उन्हें मांग पात्र सौंपा है।

एडवोकेट जयवीर सिंह राणा के नेतृत्व में कई अधिवक्ताओं ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर गन्ना भुगतान में देरी होने के कारण नारेबाजी की है। उन्होंने कहा है की, धनराशि न मिलने के कारण किसानों को आर्थिक समस्या समेत अन्य मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिवक्ताओं ने बताया की, इसी समस्या को मद्दे नजर रखते हुए उन्होंने तहसील में 10 दिनों के लिए आंदोलन किया था। जिसके बाद मिल द्वारा पिछले साल का गन्ना भुगतानं किया गया था।

साथ ही अधिवक्ताओं ने यह जानकारी दी है की, तहसीलदार को ज्ञापन में हमने 2 महीने में इस साल का सम्पूर्ण गन्ना भुगतान करने की चेतावनी दी है साथ ही यह भी कहा है की यदि ऐसा न हुआ तो हम आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here