उत्तर प्रदेश: उत्तम शुगर मिल ने डिस्टलरी की क्षमता बढ़ाई

बिजनौर: उत्तम शुगर मिल ने डिस्टलरी इकाई की क्षमता 150 किलोलीटर से बढ़ाकर 250 किलोलीटर करने का शुभारंभ मिल के प्रबंध निदेशक ने फीता काटकर और इकाई के ऊर्जा का बटन दबाकर किया। उत्तम शुगर मिल बरकातपुर के प्रबंध निदेशक राजकुमार अदलखा, जय अदलखा, मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह और आसवनी ग्रुप के उपाध्यक्ष जेपी त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर क्षमता वृद्धि का शुभारंभ किया।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रबंध निदेशक राजकुमार अदलखा ने कहा कि क्षमता वृद्धि से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र में विकास के साथ रोजगार के अवसर पैदा होंगे। संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने बताया कि, मिल की क्षमता वृद्धि से क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए अहम होगी। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक शंकर लाल शर्मा, डीपी माहेश्वरी, सहायक आबकारी आयुक्त श्याम कमल, एसएल शर्मा, आरपी जोशी, धीरज तिवारी, अतेंद्र शर्मा, अतुल कुमार, कुलदीप सिंह, अखिलेश गुप्ता, मनोज कुमार, अर्जुन कौशिक, गौरव कुमार सहित मिल के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here