उत्तर प्रदेश: भाकियू टिकैत गुट द्वारा गन्ना मूल्य बढ़ाने को लेकर आंदोलन का ऐलान

प्रयागराज : भाकियू टिकैत गुट ने गन्ना मूल्य 400 रुपये किए जाने को लेकर आंदोलन का ऐलान किया। राज्य सरकार द्वारा प्रति क्विंटल केवल 20 रुपये प्रति क्विंटल दर बढाने से किसान खुश नही है। गुरुवार को परेड मैदान पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट के राष्ट्रीय अधिवेशन में महापंचायत का आयोजन हुआ। संघठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में किसानों ने सर्वसम्मति से गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर आंदोलन का ऐलान किया। 26 जनवरी को देशभर की पंचायतों से किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा की, 16 फरवरी को भारत बंद किया जाएगा और 14 मार्च को दिल्ली में किसान महापंचायत का आयोजन होगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य 20 रुपये बढ़ाया है, जो काफी नहीं है। इसके साथ ही महा अधिवेशन का समापन हुआ। इस अवसर पर गौरव टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजपाल शर्मा, युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना, प्रमुख प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here