उत्तर प्रदेश: सहकारी चीनी मिल रमाला को राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार का ऐलान

बागपत: नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज फेडरेशन (एफएनसीसीआई) ने सीजन 2019-20 के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ सहकारी चीनी मिलों के पुरस्कारों की घोषणा पुणे में की। जिसमें सहकारी चीनी मिल रमाला को राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार का ऐलान हुआ। 26 मार्च को गुजरात के वडोदरा में पुरस्कार समारोह होगा। जिला गन्ना अधिकारी डॉ अनिल भारती ने कहा कि, संपूर्ण भारत की चीनी मिलों के बीच सही समय पर और पर्याप्त गन्ना पेराई करने के लिए यह पुरस्कार मिलेगा।

सहकारी चीनी मिल रमाला के प्रधान प्रबंधक डॉ आरबी राम ने कहा कि, 28 जनवरी को नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज फेडरेशन (एफएनसीसीआई) के एमडी प्रकाश नाईकनवरे ने एमडी विमल दूबे को पत्र लिखकर पुरस्कार की जानकारी दी। पुरस्कार की घोषणा होने पर मिल प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों और संचालक मंडल सहित सभी क्षेत्रीय किसानों में खुशी की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here