उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की मांग हुई तेज

बागपत: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य घोषित न होने से किसान काफी आक्रामक हो गये है। किसान संगठन राज्य सरकार पर गन्ना मूल्य पर जल्द से जल्द फैसला लेने के लिए दबाव बना रहे है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रहतना गांव में हुई किसानों की पंचायत में प्रदेश सरकार द्वारा चालू सत्र का गन्ना मूल्य घोषित नहीं करने पर रोष जताया गया। 21 दिसंबर को बड़ौत में देश खाप चौधरी के आवास पर होनेवाली पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया गया। पंचायत में संजू चौधरी ने कहा कि, सरकार अभी तक गन्ना मूल्य घोषित करने में विफल रही है।

किसानों की मांग के मुताबिक, गन्ने की उत्पादन लगत में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार को इस सीजन में 400 रूपये प्रति क्विंटल मूल्य की घोषणा करनी चाहिए। साथ इस बैठक में गन्ना पत्ती जलाने वाले किसानों पर जुर्माना न लगाने की मांग की गई। सरकार मिल मालिकों से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान और चालू सत्र का 14 दिन में भुगतान दिलाने के लिए ठोस प्रयास करने की मांग भी की गई। 21 दिसंबर को बड़ौत में देश खाप चौधरी सुरेंद्र सिंह के आवास पर किसानो की पंचायत होगी। पंचायत की अध्यक्षता देवेन्द्र चौधरी व संचालन पप्पू मुखिया ने किया। पंचायत में राजू तोमर सिरसली, रामकुमार, ओमपाल, गौरव, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here