उत्तर प्रदेश: हसनपुर गजरौला चीनी मिल विस्तारीकरण की प्रक्रिया शुरू

अमरोहा : राज्य सरकार ने हसनपुर गजरौला की चीनी मिल की क्षमता वृद्धि एवं विस्तारीकरण की योजना बनाई है। सरकार के इस फैसले से क्षेत्र के हजारों किसानों को फायदा होगा। सहकारी चीनी मिल गजरौला की पेराई क्षमता 2500 टन प्रतिदिन से बढ़ाकर 4900 टन प्रतिदिन की जाएगी। इस मिल में सल्फरलेस रिफाइंड चीनी का उत्पादन करते हुए एक लाख लीटर प्रतिदिन एथेनॉल उत्पादन क्षमता की डिस्टलरी और कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट की स्थापना भी की जाएगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 26 अप्रैल 2018 को हसनपुर में आयोजित जनसभा के दौरान हसनपुर चीनी मिल के विस्तार कार्यक्रम की घोषणा की थी। विधायक महेन्द्र खड़कवंशी ने दावा किया की, सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। विस्तारीकरण के लिए कार्यदायी संस्था के चयन के संबंध में संघ स्तर पर निवेदन भी आमंत्रित की जा चुकी हैं।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि चीनी मिल का विस्तारीकरण होने से इसका लाभ किसानों को मिलेगा। भाकियू शंकर के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सैनी के अनुसार, चीनी मिल की पेराई क्षमता दोगुनी हो जाएगी तो किसानों को भरपूर मात्रा में गन्ने की पर्चियां मुहैया हो सकेंगी। जिससे कि वह अपने खेत का सारा गन्ना समय से चीनी मिल पर आपूर्ति कर सकेगा। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक राहुल यादव ने कहा कि, जल्द ही चीनी मिल का विस्तारीकरण का कार्य शुरू होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here