उत्तर प्रदेश: जिला गन्ना अधिकारी द्वारा चीनी मिल में तौल कांटे की जांच

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र शुरू हो गया है और इसके साथ ही गन्ना विभाग यह सुनिश्चित करने में लगा हुआ है की पेराई सीजन सुचारु रूप से चले और किसानों को उनके गन्ना का सही मूल्य मिले। गन्ना विभाग यह भी सुनिश्चित कर रही है की, चीनी मिलों में तौल सही से हो।

पीलीभीत में विभाग द्वारा मिल में कांटा की भी जांच की जा रही है। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने एलएच चीनी मिल में औचक छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान मिल के कांटा संख्या दो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तौल लिपिक अपने लाइसेंस के साथ तौल कर रहा था। तौल की शुद्धता की जांच की गई, जो सही पाई गई।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल परिसर में उपस्थित गन्ना किसानों से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि अब तक 11563 पर्चियां गन्ना खरीद के लिए जारी की गई है,जो 559116 कुंतल की है। इसके सापेक्ष 6642 पर्चियां पर कुल 321921 कुंतल गन्ना की खरीद की जा चुकी है।

आपको बता दे, वर्त्तमान सीजन के आगमन के साथ ही गन्ना विभाग यह भी सुनिश्चित कर रहा है की इस बार गन्ना भुगतान सुचारु रूप से हो और किसानों को समय से भुगतान हो। आपको बता दे, मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के चलते चीनी मिलों ने पिछले पेराई सत्र के भुगतान में तेजी लाई है। राज्य सरकार ने नया पेराई सत्र पूरी तरह शुरू होने से पहले पिछले सीजन के शत प्रतिशत भुगतान पर जोर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here