उत्तर प्रदेश: गन्ना वाहनों में अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाए गए

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मवाना मिल परिसर में मंगलवार को पुलिस व मिल प्रशासन ने गन्ना वाहनों में अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाए। मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा की, कोहरे में वाहनों को चलाने में काफी दिक्कत होती है। रिफ्लेक्टर लगाने से एक्सीडेंट से बचा जा सकता है, और सड़कों से जा रहे अन्य वाहनों को काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा, सडक सुरक्षा सभी लोगों की जिम्मेदारी है, और मवाना मिल यह जिम्मेदारी बड़ी खूबी से निभा रही है।

इस अवसर पर करीब 80 से अधिक गन्ने लाने वाले ट्रैक्टर-ट्राली, भैंसा बुग्गी व ट्रकों में रिफ्लेक्टर लगाए गये। इस अवसर पर उप निरीक्षक विकास शर्मा सतेन्द्र वर्मा, मिल के जनसम्पर्क अधिकारी के के राघव, महाप्रबंधक गन्ना मनोज कुमार सिंह, जीत पाल सिंह मौजूद थे।मौके पर मिल में गन्ना डालकर जाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और किसानों को जागरूक किया।

चीनी मिलों का संचालन एवं गन्ना खरीद का कार्य सर्दियों के मौसम में रहता है। इस दौरान ठंडक तो रहती ही है, साथ ही घना कोहरा भी छा जाता है। इस कारण सड़क पर वाहनों की दृश्यता कम होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इन दुर्घटनाओं को होने से बचाने के लिये गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाना जरुरी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here