राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 के विजेताओं के परिणाम घोषित

गन्ना विकास विभाग द्वारा राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि, इस प्रतियोगिता के लिये अनुमन्य संवर्ग यथा-शीघ्र पौधा, पेड़ी, सामान्य पौधा, ड्रिप विधि से सिंचाई एवं युवा गन्ना किसान संवर्ग अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश से कुल 180 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। विभाग द्वारा नामित कटाई अधिकारियों से प्राप्त परिणामों के आधार पर कृषकों को विजयी घोषित किया गया है।

श्री भूसरेड्डी ने बताया कि शीघ्र पौधा संवर्ग में गुरजीत सिंह पुत्र सरदूल सिंह ग्राम-भौरो खुर्द, जोन-पीलीभीत, जिला-पीलीभीत ने 2565.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वंही बालकुमार पुत्र भगौती प्रसाद ग्राम-फरददिया, जोन-बेलरांया, जिला-लखीमपुर-खीरी ने शीघ्र पौधा संवर्ग में 2427.60 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं सूरज प्रसाद पुत्र खुशी राम ग्राम-सिगहाखुर्द, जोन-बेलरांया, जिला-लखीमपुर खीरी ने 2389.00 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में शीघ्र पौधा संवर्ग के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.15,000 द्वितीय को रु.10,000 तथा तृतीय को रु.7,500 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

उन्होने ने बताया कि घोषित परिणामों के अनुसार पेड़ी संवर्ग अन्तर्गत परमाल, पुत्र रामचन्द्रए ग्राम-कुडी कमालपुर, जोन-मवाना, जिला-मेरठ ने 2090.25 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राकेश सिरोही, पुत्र रतनपाल सिंह ग्राम-एत्मादपुर, जोन-अगौता, जिला-बुलन्दशहर पेड़ी संवर्ग में 2060.00 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं सत्य प्रकाश पुत्र मुंशी ग्राम-सल्फा, जोन-शामली, जिला-शामली द्वारा पेड़ी संवर्ग में 1770.12 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में पेड़ी संवर्ग के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.15,000 द्वितीय को रु.10,000 तथा तृतीय को रु.7,500 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य पौधा, ड्रिप सिंचाई एवं युवा गन्ना किसान संवर्ग के अन्तर्गत राज्य गन्ना प्रतियोगिता नियमावली के प्राविधानों के आधार पर मानक से कम प्रतियोगी होने के कारण इन संवर्गों के कृषकों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जाने हेतु समिति द्वारा संस्तुति की गयी है। सामान्य पौधा संवर्ग के अन्तर्गत हापुड़ के गुफरान पुत्र जमशेद, ड्रिप सिंचाई संवर्ग अन्तर्गत जिला मेरठ के रतनपाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, विरेश पुत्र धूम सिंह एंव जिला हापुड़ के मनीष पुत्र बलजीत को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है।

यह भी उल्लेखनीय है कि युवा गन्ना किसानों को गन्ने की खेती करने हेतु प्रेरित करने के लिये राज्य गन्ना प्रतियोगिता में युवा गन्ना किसानों को सम्मिलित किया गया है। गन्ना प्रतियोगिता 2021-22 के अन्तर्गत ष्युवा गन्ना किसानोंष् में जिला-मुजफ्फरनगर के नदीम पुत्र जाफिर एवं जिला-हापुड के निकुंज त्यागी पुत्र राकेश को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है।

गन्ना आयुक्त ने यह भी बताया कि राज्य गन्ना प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज को बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों में स्वस्थ प्रतियोगी भावना का संचार कर उपज बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा कायम करना है। गन्ना आयुक्त/अध्यक्ष, राज्य गन्ना प्रतियोगिता द्वारा प्रतियोगिता समिति की बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को गन्ना प्रतियोगिताओं के वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश भी दिये गये, जिससे सभी गन्ना किसानों को इस प्रतियोगिता के संबंध में समय से जानकारी प्राप्त हो सके और अधिक से अधिक गन्ना किसान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here