उत्तर प्रदेश: चीनी मिल का होगा अपग्रेडेशन

लखनऊ: राज्य सरकार ने बजेट के माध्यम से बागपत और मोरना सहकारी चीनी मिल के किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने दोनों सहकारी चीनी मिलों के अपग्रेडेशन पर 65-65 करोड़ रुपये खर्च करने का एलान किया है। मोरना चीनी मिल के तकनीकी अपग्रेडेशन से क्षेत्र के करीब 10 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। दोनों मिलों को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों द्वारा निर्बाध पेराई के लिए तकनीकी अपग्रेडेशन की मांग की जा रही थी। प्रदेश सरकार ने बजट में गन्ना किसानों को भुगतान के लिए 250 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड की व्यवस्था की बात कही गई।इसमें मिल की पेराई क्षमता में भारी वृद्धि होगी।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुकतीर्थ में सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष मिल का मुद्दा उठाया था। किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए अपग्रेडेशन की मांग की थी।किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के विस्तारीकरण को लेकर मीरापुर विधायक चंदन चौहान भी प्रयासरत थे। बजट सत्र के दौरान भी मिल के विस्तारीकरण की आवाज उठाई। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि क्षेत्र के किसानों का यह सबसे बड़ा मुद्दा है। मिल के अपग्रेडेशन से किसानों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here